Thursday, October 31, 2024

तीन थानों के बदले थानेदार, कौशल को कुंदा, बिनोद को राजपुर व कन्हैया को मिली गिद्धौर की जिम्मेवारी, ट्रेनिंग में गए परमानंद

 

चतरा। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने जिले में कानून व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से डेढ़ दर्जन से उपर पुलिस अवर निरीक्षकों को किया इधर-उधर। वहीं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से राजपुर, गिद्धौर और कुंदा थाना के बदले गए प्रभारी। एसपी के गोपनीय शाखा से जारी पत्र में सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कौशल कुमार सिंह को कुंदा, पुलिस केंद्र में पदस्थापित एसआई बिनोद कुमार को राजपुर थाना व पिपरवार थाना में तैनात कन्हैया यादव को गिद्धौर थाना के थाना प्रभारी की नई जिम्मेवरी सौंपी गई है। सभी नवनियुक्त थाना प्रभारियों को एसपी ने नव पदस्थापित थानों में यथाशीघ्र योगदान देते हुए विधि व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए पुलिस पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित करने के साथ नक्सलवाद, अफीम तस्करी, इंटरेस्टेड क्राइम के अलावे वर्षों से लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया है। इनके अलावा सदर थाना में पदस्थापित एसआई दिनेश हेंब्रम को टंडवा, मुकेश कुमार को कुंदा से मयूरहंड, श्रीराम पंडित को मयूरहंड से सदर, भोलानाथ प्रमाणिक को लावालौंग से सिमरिया, पुरुषोत्तम लागोरी को गिद्धौर से कुंदा, विकास सेठ को लावालौंग, हिमांशु शेखर को सदर से गिद्धौर, सिकंदर सिंकु को प्रतापपुर, दीपक रजक को वशिष्ठनगर जोरी से सदर व पुलिस केंद्र में तैनात देव कुमार होरो को वशिष्ठनगर जोरी व सोनिया सोए को सदर में नई पोस्टिंग दी गई है। जबकि गिद्धौर थाना प्रभारी मनोज पॉल व राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान को सदर थाना का जेएसआई बनाया गया है। वहीं कुंदा थाना प्रभारी परमानंद मेहरा प्रोमोशनल प्रशिक्षण में भेजे गए हैं। सभी नव पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षकों को संबंधित थानों में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page