बोकरोः तेनुघाट के ललपनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केरी में शुक्रवार बीते देर रात नक्सलियों ने तांडव मचाते हुए पेयजलापूर्ति योजना कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों के द्वारा एक जेसीबी मशीन एवं एक जेनरेटर मशीन में आग लगाकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसे फायरब्रिगेड के द्वारा बुझाया गया। साथ ही वहां खड़े चार ट्रैक्टरों को भी जलाने का असफल प्रयास किया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ललपनिया थानाक्षेत्र के केरी निवासी रामलोचन साव उर्फ लीला साव के चार ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन और एक जेनरेटर गांव में हो रहे पेयजलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन कार्य में लगा हुआ था। कार्य के पश्चात चालक के द्वारा सभी वाहनों को रामलोचन साव के घर के समीप खड़ा कर दिया गया था। तभी देर रात करीब 11 बजे नक्सली रामलोचन साव को खोजते हुए वहां पहुंचकर खड़े सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
लोगों की माने तो नक्सली करीब सात की संख्या में हथियारों से लैस व वर्दी में थे। आगजनी करने के पश्चात नक्सलियों ने पाइपलाइन में जो काम करेगा, उसका अंजाम यही होगा का नारा लगाते हुए चले गए। बताया जाता है कि नक्सली लगभग डेढ़ से दो घण्टे तक घटना को अंजाम दिया है। घटना की पुष्टि बोकारो एसपी चंदन झा ने भी की है, हालांकि उन्होंने बताया कि घटना में नक्सलियों का हाथ है कि उपद्रवियों का, यह जांच का विषय है। जबकी रामलोचन साव ने बताया कि मैं घर पर नही था। रात करीब 10ः30 बजे वापस आया तो देखा कि हथियार से लैस एक वर्दीधारी बगल में निर्माण कार्य के मुंशी लाला यादव को बंधक बनाकर पूछताछ कर रहा था। ज्यों ही उसकी नजर मुझपर पड़ी तो उसने मेरा नाम लेते हुए कहा कि देखो लीला साव आ गया, पकड़ो उसे यह सुनकर मैं वहां से भाग निकला।