Tuesday, October 22, 2024

चौकीदार के लिए चयनित 151 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण…

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन डीएमएफटी भवन चतरा में मंगलवार को किया गया। जिसमें राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री के आगमन पर पौधा भेंट कर उनका स्वागत डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने किया। तत्पश्चात विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि जिला में चौकीदार के कुल स्वीकृत पद 373 है, जिसमें पूर्व से 221 कार्यरत हैं। तदनुसार रिक्त पद की संख्या 152 थी। 152 रिक्त पद का जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर का अनुमोदन आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग से कराते हुए विभागीय निदेशानुसार रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए दिनांक 02.08.2024 को विज्ञापन संख्या 01/2024 निर्गत किया गया। विज्ञापन के आलोक में कुल 7320 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। आवेदन पत्रों के प्रथम स्क्रूटनी में 3100 आवेदन स्वीकृत किया गया। इस संबंध में 660 दावा/आपत्ति आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, जिसके आलोक में 249 आवेदन स्वीकृत किया गया। इस प्रकार कुल 3349 आवेदन स्वीकृत किया गया। 3349 अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 28.09.2024 को लिखित परीक्षा का आयोजन 07 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। उसके बाद प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सीसीटीवी के निगरानी में कराया गया। लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 550 अभ्यर्थियों को शारीरिक जांज दौड के लिए चयनित किया गया, जिसमें अनारक्षित कोटि में 392, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटि में 48, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि में 69 तथा पिछड़ा वर्ग कोटि में 41 अभ्यर्थी थे। 8 अक्टूबर को आयोजित दौड़ में कुल 172 अभ्यर्थी सफल हुए, जिसमें से कुल 151 अभ्यर्थी का अंतिम मेधा सूची तैयार किया गया। मेधा सूची के अनुसार अनारक्षित कोटि में 108, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटि में 15, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि में 22 तथा पिछड़ा वर्ग कोटि में 07 अभ्यर्थी का चयन चौकीदार के पद के लिए किया गया। कुल चौकीदार पद के लिए चयनित 151 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा राज्य सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली माफ करने, आवासहीन को अबुआ आवास से लाभान्वित करने का कार्य किया गया। आगे उन्होंने सभी चयनित नवनियुक्त चौकीदार से कहा सभी लोगों को ढेरों बधाई सेवा भाव के उद्देश्य से सभी को कार्य करना है। मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज समेत अन्य सम्बंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page