Tuesday, October 22, 2024

हिंदिया कला उग्रवादी हिंसा में मारे गए बिरहोर परिवार के आश्रित को अनुकंपा पर हुई नियुक्ति, प्रशासन ने आवेदन प्राप्ति के 4 माह के अंदर मृतक के बेटे बिधाय बिरहोर को दिया नियुक्ति पत्र

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। बुधवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उग्रवादी हिंसा में मारे गए दो मृतक के आश्रितों को उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा अनुकंपा के आधार पर चतुर्थ वर्ग के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। हिंदिया कला के उग्रवादी हिंसा में मारे गए बिरहोर परिवार के आश्रित को आवेदन प्राप्ति से चार माह के अंदर जिला प्रशासन द्वारा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दी गई है। 25 मई 2024 को प्रतापपुर प्रखंड के हिंदिया कला के रहने वाले बिरहोर परिवार के बिफन बिरहोर की हत्या उग्रवादियों द्वारा की गई थी। प्रशासन द्वारा मर्माहत परिवार को तात्कालिक रूप से आवासन एवं बाक़ी सहयोग किया गया था। साथ ही मृतक के बेटे एवं अन्य एक मृतक की पत्नी को झारखंड सरकार की नीति के तहत नोकरी/अनुग्रह अनुदान हेतु आश्वासित किया गया था। जिलास्तर पर आवेदन प्राप्त कर आवश्यक काग़ज़ात, मेडिकल रिपोर्ट, पुलिस प्रतिवेदन आदि प्राप्त कर जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी की अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया था। जिसपर झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात मृतक के आश्रित पुत्र बिधाय बिरहोर को अनुकंपा के आधार पर चतुर्थ वर्ग के लिए नियुक्ति पत्र उपयुक्त द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही अन्य एक मृतक के आश्रित को अनुकंपा के तहत ही एक लाख रुपया की अनुदान राशि देने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं एक अन्य मामले में 17 अप्रैल 2020 को टंडवा प्रखंड के ग्राम बचरा बस्ती के अक्षय कुमार की भी उग्रवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इनके आश्रित पत्नी चंचला देवी को चतुर्थ वर्ग के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासन के द्वारा घटना के पश्चात पीड़ित परिवार को संवेदनशीलता के साथ हर संभव मदद किया गया है। झारखंड सरकार के नीति के तहत बिरहोर परिवार को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दी गई है। इसके अलावे उग्रवादी हिंसा से संबंधित कई लंबित मामलों का भी निष्पादन किया गया है एवं नियुक्ति पत्र भी वितरण किए गए है। बिधाय बिरहोर ने न्युक्ति पत्र लेने के पश्चात बताया कि मैं झारखंड सरकार का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे पिता के उग्रवादी हिंसा में हत्या के पश्चात मामले को संज्ञान में लेते हुए मात्र चार माह के अंदर मुझे नौकरी दिया। जिससे अब हम नौकरी से होने वाले आय से अपने परिवार का भ्रण पोषण अच्छे से कर सकूंगा। मुझे इस नौकरी के लिए जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों द्वारा भी पूरा सहयोग मिला इसके लिए सभी को धन्यवाद। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता विनय कुमार समेत लाभुक उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page