Tuesday, October 22, 2024

नशामुक्त भारत अभियान को लेकर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन

झारखण्ड/गुमला: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला और ब्रह्माकुमारी मेडिकल विंग एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका बी के शांति के निर्देशन में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति पूर्व जिला प्रधान संत्र न्यायाधिष ओम प्रकाश पांडेजी, तथा माउंट आबू से मेडिकल विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर में डॉ बनारसी लाल शाह एवं उड़ीसा के नवरंगपुर से नमिता बहन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम सिन्हा, डॉ. कृष्ण कुमार, पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ. हेमंत कुमार, बीके ममता, मंजु, कंचन, शुशीला, प्रिति, अमृता, बी के अमित, मंगल, सुधीर, शिव, गुलाब, संजय और सैकड़ो की संख्या में भाई-बहनों की उपस्थिति रही यह कार्यक्रम वर्ष भर चलेगा और गुमला के विभिन्न गांव के साथ जिला लोहरदगा, लातेहार, डाल्टनगंज, सिमडेगा, खुंटी, छत्तीसगढ़ के तपकरा आदि स्थानों से होते हुए अभियान गुजरेगी। स्थानीय संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी शांति दीदी ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगा, जिसमें नशा से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया जायेगा और इसकी छोड़ने की विधि भी बताई जाएगी जिससे कि लोग आसानी से नशा कर छोड़े और अपना जीवन श्रेष्ठ बनाएं और भारत को नशा मुक्त करें। ब्रह्मा कुमारीज मुख्यालय माउंट आबू से आए डॉ. बनारसी लाल भाई जी सचिव एवं राष्ट्रीय संयोजक मेडिकल विंग ने नशा मुक्त भारत अभियान के लक्ष्य एवं उद्देश्यों से सबको परिचित कराया एवं नशा मुक्ति हेतु प्रतिज्ञा कराई। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रहे नशापान और उससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने एवं सभी लोगों को सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया। सुरेश प्रसाद जी ने कहा ब्रह्माकुमारी संस्थान लोगों को श्रेष्ठ जीवन जीने के बारे में मार्गदर्शन कर रही है।नशा के प्रति जागरूक कर व्यसन मुक्ति जीवन जीने हेतु प्रेरित कर रही है यदि युवा बुरे व्यसन से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाए तो निश्चित ही हमें अपने क्षेत्र में उन्नति देखने को मिलेगी।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page