Tuesday, October 22, 2024

जनजातीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, एसटी-एससी आयोग की राष्ट्रीय सदस्य आशा लकड़ा हुई शामिल

झारखण्ड/गुमला: घाघरा ब्लॉक परिसर में जनजातीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में एसटी एससी आयोग के राष्ट्रीय सदस्य आशा लकड़ा मुख्य रूप से शामिल हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन एसटी एससी आयोग के राष्ट्रीय सदस्य आशा लकड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किसकु,प्रखंड प्रमुख सविता देवी,बीडीओ दिनेश कुमार,सीओ आशीष कुमार मंडल, आशीष कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के निमित्त जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई इस क्रम में ग्रामीणों ने सड़क,पानी, बिजली, राशन,आवास से संबंधित कई मामले को लेकर लिखित आवेदन दिया। प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने लिखित आवेदन देते हुए टाना भगत डिग्री कॉलेज के बने नए छात्रावास की मरम्मत कराने और रन्हे स्टेडियम का सुंदरीकरण कराने की मांग की। वही रुकी से तेंदार विमरला तक सड़क, ईटकीरी से भैंस बथान तक सड़क बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया। जिस पर आशा लकड़ा द्वारा कहा गया कि इटकीरी से भैंस बथान तक का आयोग के राज्य स्तरीय बैठक में उक्त सड़क की बात रखी गई है और उसका प्राक्कलन जल्द बनाकर सड़क का निर्माण होगा। वही रुकी से विमरला तक के लिए स्टेट में आवेदन आयोग की तरफ से दी जाएगी ताकि जल्द सड़क का निर्माण कराया जा सके। इसके साथ ही निधिया टोली के ग्रामीणों ने डीलर विष्णु उरांव से राशन नही दिए जाने की शिकायत भी किया। जिस पर आशा लकड़ा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से उक्त राशन डीलर पर जांच कर कार्रवाई की बात कही। वहीं विमला पंचायत के साथ गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंचने की बात ग्रामीणों द्वारा कही गई। जिस पर बीडीओ को 7 दिनों के अंदर बिजली से संबंधित कार्य कराने को लेकर निर्देश दिया। इसके साथ ही आशा लकड़ा ने बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी में सेविकाओं को दिए गए बर्तन में कम वजन का बाटे जाने की शिकायत से संबंधित मामले को सुपरवाइजर से पूछा। बर्तन बाटने में जनप्रतिनिधियों के अपेक्षित करने के संदर्भ में पूछा। तो बताया गया कि उक्त बर्तन स्टेट से ही मुहैया कराई गई। जिसपर आशा लकड़ा ने कहा कि विभाग के स्टेट सचिव से इस मामले में जवाब मांगा जाएगा। वही बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर जयमाला देवी को आंगनबाड़ी मैं निरीक्षण से संबंधित पूछताछ की। जिस पर सुपरवाइजर द्वारा कहा गया की 15 दिन पहले ही ट्रांसफर होकर मैं यहां आई हूं। अभी तक निरीक्षण के लिए कहीं नहीं जा पाई हूं। जिस पर आशा लकड़ा ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सिर्फ ऑफिस में रहने से काम नहीं चलेगा। आंगनबाड़ी केंद्र में भी जाकर निरीक्षण करें की बच्चों को पूरी व्यवस्था मिल पा रही है को नही। वही ग्रामीणों के आए आवेदन पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बीडीओ,सीओ को ग्रामीणों द्वारा दी गई आवेदक के आलोक में 15 दिनों के अंदर आवेदन पर कार्रवाई करते हुए लोगो को लाभ पहुंचाने की बात । बाल विकास विभाग द्वारा दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया। वही आशा लकड़ा को प्रखंड प्रमुख द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों में उप प्रमुख शिव देवी, पंचायत समिति सदस्य सीमा देवी, कृष्ण कुमार लोहरा,गोपाल गोप,सुरुजमुनि देवी, अशोक कुमार,सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page