खरवार समाज के महासम्मेलन कराने को लेकर हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
कान्हाचट्टी(चतरा)ः उत्तरी छोटानागपुर खरवार महासभा के कार्यकारी युवा अध्यक्ष बिजय सिंह खरवार के आदेशानुसार एक कान्हाचट्टी प्रखंड में खरवार समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता टीकम सिंह खरवार एवं संचालन सिकेंद्र खरवार ने किया। बैठक में चतरा, हाजरीबाग एवं गया (बिहार) के खरवार आदिवासी समाज के लोंग शामिल हुए। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में खरवार लोक सेवक संघ झारखण्ड सदस्य शिक्षक जितेंद्र सिंह खरवार शामिल हुए। मौके पर दो दिवसीय महासम्मेलन कराने को लेकर चर्चा करते हुए सभी लोगों नें सहमति प्रदान किया एवं घर के प्रति चूल्हा 500 सौ रुपया चंदा लगाया गया एवं सभा स्थल का चयन (साहू भवन) फारेस्ट विभाग, चौपारण जिला हजारीबाग में 3 व 4 जून 2023 को खरवार समाज का महासम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन को सफल संचालन को तीनों चतरा, हजारीबाग व गया से मिलाकर 40 सदस्य की कमिटी बनाया गया। जिसे चंदा कमिटी, व्यवस्थापक कमिटी, प्रचार-प्रसार कमिटी व निगरानी कमिटी में बांटा गया। बैठक में सदस्य जितेंद्र खरवार, युवा अध्यक्ष बिजय सिंह खरवार, सचिव कपिल सिंह, संरक्षक संतोष सिंह खरवार, कोषाध्यक्ष लक्षमण सिंह, भगत सिंह, टीकम सिंह, सुभाष सिंह, रतन सिंह, उमेश खरवार, नरेश सिंह खरवार, बहादुर सिंह, मुकेश सिंह, बासुदेव सिंह, दुलार खरवार, चितामन सिंह, खेमलाल सिंह, लेखा सिंह, सोनू सिंह, कैलाश सिंह, बिजय सिंह आदि शामिल थे।