Tuesday, October 22, 2024

समारोहपूर्वक मनाया गया परम प्रेममय श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी 137वां आविर्भाव दिवस, विभिन्न अनुष्ठाणों का हुआ आयोजन

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सत्संग केंद्र चतरा द्वारा इवा पैलेस में परम प्रेममय श्रीश्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी का शुभ 137 वां आविर्भाव दिवस रविवार को धुमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया। प्रातः 5 बजे उषा कीर्तन, 5ः 39 में समवेत प्रार्थना, ग्रंथादि का पाठ, प्रातः 6 बजे भजनांजलि, 7.30 बजे से अल्पाहार, 11 बजे से 1.00 बजे तक सत्संग आश्रम से आए छः सदस्यों की टीम के नेतृत्व में सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक भजन साक्षी प्रिया दुबे, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, जीवन, अर्घ्य आदि ने प्रस्तुत किया। जबकी मंटू पंडित, कुशल ने अपने जीवन की घटना को बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति बचना और बढ़ना चाहता है, इसलिए आवश्यक है कि हम सभी श्रीश्री ठाकुर जी के आदर्श पर चलें और श्रीश्री आचार्य देव के निर्देश से अपने जीवन को परिचालित करें। 1.30 से मातृ सम्मेलन में आदर्श परिवार निर्माण में माताओं की भूमिका पर मधुमतिं, ललिता, शंपा, रेखा, रिना, रिंकू भगत आदि ने प्रकाश डाला। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। तीन बजे से शिवनन्दन सिंह की अध्यक्षता में धर्म सभा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के दिव्य जीवन एवं भावादर्श पर प्रकाश डाला गया। जिसमें मुख्य रूप से सोना यादव, मोहन गुप्ता, चतरी राम, डॉ. मनीष ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। वहीं 4.30 से 5.50 तक भजनांजलि, 5.56 सांध्यकालीन प्रार्थना, तदोपरांत प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में पूरे जिले से सत्संगी वृंद सम्मिलित हुए तथा 100 से अधिक लोगों ने दीक्षा ग्रहण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में चतरा के सह प्रति ऋत्विक शिवनंदन सिंह, सोना यादव, संजय कुमार, अध्वर्यू चतुरी राम, डॉ. मनीष कुमार श्रीवास्तव, सरयू यादव, मोहन गुप्ता, आदित्य प्रसाद, राकेश त्यागी, शिवनारायण सिंह, कौशल दांगी, सुनील सिंह, सचिन्द्र पासवान, राजेश दुबे, अर्जुन सिंह, संतोष दांगी, कुंदन जायसवाल, गनौरी दांगी, पुरन यादव, वृजमोहन केशरी, सिकंदर शंकर विश्वकर्मा, जगदीश दांगी, डब्लू कुमार आदि सत्संगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page