न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः जिले में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के पश्चात दोपहर में फें्रडशीप मैच का आयोजन किया जाएगा। स्टेडियम में ध्वजारोहण राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता सुबह 9 बजें करेेगे। ध्वजारोहन के पूर्व मंत्री, उपायुक्त रमेश घोलप व एसपी विकास कुमार पांडेय परेड़ का निरीक्षण करेगें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओ द्वारा आर्कषक झाकियों की प्रस्तुती की जाएगी। समाहरणालय में उपायुक्त, पुलिस लाइन में एसपी श्री पांडेय ध्वजारोहण करेगें। इसके पूर्व स्टेडियम में आयोजित समारोह के बाद शहिद विनय भारती पार्क में सामुहिक रुप से माल्यापर्ण किया जाएगा। वहीं अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ, उपायुक्त रेड क्रॉस में व फंसीहारी तालाब में डीएफओ ध्वजारोहन करेंगे। इसके अलावे जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों व शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ हीं अहले शुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
राज्य के श्रम मंत्री स्टेडियम, उपायुक्त समाहरणालय व एसपी पुलिस केन्द्र में करेगें झंडोत्तोलन, अहले शुबह निकलेगी प्रभात फेरी, तैयारी पुरी
For You