झारखण्ड/गुमला -झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय में केंद्रीय महासचिव दीपक कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुवी। बैठक में 26 अगस्त को पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के आगमन को लेकर चर्चा किया गया। कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में होना तय किया गया है केंद्रीय महासचिव दीपक महतो ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के आने का मुख्य उद्देश्य झारखंड के लोगों को उनके हक व अधिकार से परिचित कराना जिस तरह से झारखंड में अब तक के सरकारों ने झारखंड के लोगों को बरगलाकर वोट बैंक की राजनीति की है। अब सभी लोग जागरूक हो चुके हैं आने वाला समय झारखंड की विकास को तय करेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना कैंडिडेट बिशुनपुर विधानसभा में खड़ा करेगी जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस मौके पर मुख्य रूप से दीपक कुमार महतो, श्याम साहू, दक्षिणी छोटा नागपुर के महामंत्री पंचम एक्का, एसटी एससी जिला अध्यक्ष शैलेंद्र उरांव, पवन साहू, बाबूलाल उरांव, रघुनंदन उरांव, सरोज साहू, दीवान भगत, जोगेंद्र भगत, भूषण भगत, दिलकेश्वर उरांव, अंकित उरांव व मनीष साहू सहित कई लोग मौजूद थे।