झारखण्ड/गुमला: श्री सर्वेश्वरी समूह के उन्नीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महती योगदान दिये जाने के मूल भावना से अभिप्रेरित समूह की महिला संगठन द्वारा गुमला प्रखंड के तेलगांव ग्राम में परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभू की पूजा अर्चना के पश्चात लगभग सत्तर फलदार एवं औषधीय पौधों का वितरण ग्रामवासियों के बीच किया गया। पौधा वितरण के पश्चात संगठन की नीता हरीतिमा द्वारा ग्रामीणों को पौधों को पोषित करने और इनके संरक्षण करने की विधि बताई गई। गायत्री महापात्र ने गांव के लोगों को पेड़ नहीं काटने की हिदायत देते हुए कहा कि पेड़ों के अंधाधुंध कटाई से पृथ्वी का पर्यावरण असंतुलित हो चुका है,जिसे बचाने की जिम्मेवारी हमारी है। महिला संगठन के पौधा वितरण कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे तथा उपयोगी पौधा प्राप्त करते हुए उनमें हर्ष व्याप्त था। मौके पर महिला संगठन की लक्ष्मी कुमारी दास, ज्योति सिन्हा, रुक्मिणी सिंह, मधु सिन्हा, मीरा विश्वकर्मा, रोहिणी प्रसाद, लिपिका नंद, नीलम केसरी आदि उपस्थित थीं।