न्यूज स्केल ब्यूरो
झारखण्ड/गुमला: लोहरदगा मनोकामना सिद्धि मंदिर से सोमवार को दिन के साढ़े 3 बजे हजारों की संख्या में लोग पैदल कांवर यात्रा लेकर देवाकी बाबा धाम पहुंचे। जहां सुल्तानगंज से लाए हुए गंगाजल से भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। लगभग 30 किलोमीटर पैदल यात्रा कर महिलाएं बच्चियों बच्चे कावर में जल लिए बाबा धाम पहुंचे थे। इस क्रम में कलाकारों द्वारा रंगारंग भक्ति झांकी का आयोजन किया गया इसमें भगवान भोलेनाथ माता पार्वती,मां काली बजरंगबली राधे कृष्णा नंदी शिव भक्त के रूप में कई कलाकार शामिल हुए जिन्होंने झांकी का मंचन किया। जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी। कावर यात्रा में बोल बम हर हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण गुंजमन हो उठा। वही चांदनी चौक में जय भोले महावीर मंडल द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों के बीच पानी जूस का वितरण किया गया।वही कई सामाजिक संगठनों द्वारा फल शरबत और कांवड़ यात्रा के नेतृत्व कर रहे लोगों को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया।वह देवाकी प्रबंधन समिति द्वारा भी व्यवस्था की गई।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। मौके पर उपस्थित लोगों में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप साहू,सचिव किशोर जयसवाल, प्रदीप प्रसाद, संतोष मणि मिश्रा, मुरली मनोहर सिंह, नीरज जायसवाल, रूपेश साहू, हेमंत झा, अमित ठाकुर, संजय कुमार, सोला सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
मनोकामना सिद्धि मंदिर से भारी संख्या में पैदल कावर यात्रा पहुंची देवाकी बाबाधाम, झांकी का भी मंचन
For You