गरीबों के निवाला में गडबडी करने वाले डीलर पर हुई प्राथमिकि दर्ज
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के बेलखोरी पंचायत अंतर्गत गुलाब फुल महिला स्वयं सहायता समुह बनहा जनवितरण प्रणाली दुकान अनुज्ञप्ति संख्या 13/09 की संचालिका शहनाज बेगम एवं पति रुस्तम अंसारी के खिलाफ गरीबों का निवाला नाप तोल में गडबडी करने के आरोप में प्राथमिकि दर्ज की गई है। आरोपी डीलर के पति रुस्तम अंसारी द्वारा नाप तोल मशीन में चावाल के जगह बोरी में बालू भरकर मापी करने के साथ लाभुकों से थंब लगाकर पर्चि निकाली जा रही थी। जिसका प्रसारीत होने के उपरांत सोमवार को प्रभारी एमो सह बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने दुकान की जांच किया। जिसमें नाप तोल में डीलर द्वारा गडबडी करने का आरोप सत्य पाया गया। जिसके आधार पर प्रभारी एमो के लिखित शिकायत पर मयूरहंड थाना कांड संख्या 21/23 के तहत दोनो पति पत्नी पर प्राथमिकि दर्ज की गई।