न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। सावन माह में बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर, झारखंड में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए बृहस्पतिवार को कुंदा प्रखंड के बोधाडीह पंचायत अंतर्गत भुरहा व बोधाडीह से कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। इससे पहले शिव भक्तों ने प्रसिद्ध कुंदा महादेव मठ मंदिर में पूजा-अर्चना की। स्वजनों एवं साथियों ने उनको मंगलमय यात्रा के साथ रवाना किया। सभी भक्त सुल्तानगंज से जल भरकर पदयात्रा करते हुए झारखंड के देवघर में बाबा के द्वार पैदल यात्रा कर पहुंचेगे। कांवरियों में पूर्व पंचायत समिति सुरेश महतो, पत्रकार अभिषेक यादव, अजय कुमार, नंदू कुमार, संभू यादव एल, काली भारती आदि कांवरिया शामिल थे।
पत्रकार अभिषेक समेत 14 कांवरिया बाबा धाम रवाना
For You