झारखण्ड/गुमला: सावन की पहली सोमवारी पर अहले सुबह से ही देवाकी बाबा धाम मंदिर सहित गांव के कई शिवालियों में भोलेनाथ के शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक किया।इस क्रम में देवाकी बाबा धाम मंदिर में गुमला लोहरदगा सिमडेगा सहित कई अन्य जिलों के भक्तों ने मंदिर के पीछे स्थित नदी से जल उठाकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सुख शांति समृद्धि का आशीष मांगा। भाई प्रबंधन समिति द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिखे। साथ ही लंगर की व्यवस्था की गई। मौके पर प्रबंधन समिति के किशोर जैसवाल दिलीप साहू विपिन बिहारी सिंह सोला सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। यहां बताते चलें कि घाघरा सहित गुमला मुख्यालय के बुढा महादेव मंदिर, शिव मंदिर, गोपाल मंदिर,काली मंदिर,रौनियार मंदिर, एवं डुमरी प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा टांगीनाथ धाम, एवं जिले भर के सभी थाना क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया गया इस मौके पर बाबा के भक्तजनों के लिए भंडारा प्रसाद लगाया गया था।