न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड परिसर स्थित पंचायत भवन में कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखीया निर्मला देवी एवं संचालन पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया ने किया। बैठक में पंचायत में चल रहे 15 वीं, 16 वीं वित्त आयोग की पूर्ण योजनाओं को बंद करने की निर्णय लिया। तो वहीं कई नई योजनाओं का चयन किया गया। जिसमें कुआं मरामाती, पीसीसी निर्माण, नाली जैसे योजनाएं शामिल है। मौके पर वार्ड सदस्य मुसाफिर कुशवाहा, कैलाश दांगी, ममता कुमारी, रंजू देवी, रामदेव यादव, अमिर दांगी व अन्य उपस्थित थे।