
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने विधि व्यवस्था को देखते हुए मयूरहंड थाना का प्रभार इटखोरी पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी को दिया है। शुक्रवार दोपहर मयूरहंड के राहुल कुमार सिंह से प्रभार लिया। पुलिस निरीक्षक के साथ मयूरहंड थाना प्रभारी का प्रभार लेने के उपरांत मंजू कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल, शांति व्यवस्था कायम रखना व महिलाएं को सुरक्षा प्रदान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय आदेस से थाना प्रभारी राहुल सिंह को चतरा लाइन क्लोज किया गया है।