कदाचार मुक्त हुई 10वीं की समाजिक विज्ञान की कुंदा में परीक्षा, सीओ व दंडाधिकारी ने किया केंद्र का निरीक्षण
कुंदा(चतरा)। सोमवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड 10वीं की परीक्षा कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्तरोन्नत प्लस 2 उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र में कदाचार मुक्त हुई। 10वीं के लिए समाजिक विज्ञान विषय में कुल 288 परीक्षार्थियों में 275 उपस्थित हुए तथा 13 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतेजाम थे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी खगेश कुमार एवं दंडाधिकारी राजेश्वर कुमार ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों से शांतिपूर्ण परीक्षा देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा की परीक्षा को निर्धारित समय से शुरू और समाप्त करायें। किसी प्रकार की परेशानी होने पर दंडाधिकारी को निःसंकोच बतायें। परीक्षा को शांतिपूर्ण सफल कराने को लेकर दर्जनों शिक्षक लगे हुवे हैं।