Tandwa Brking: एनटीपीसी में प्रवासी श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत, जांच व मुआवजे की मांग

0
297

एनटीपीसी में प्रवासी श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत, जांच व मुआवजे की मांग

टंडवा (चतरा): नार्थ करनपुरा पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के टंडवा ईकाई में कार्यरत भेल कंपनी के सब कांट्रेक्टर भवानी कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत प्रवासी श्रमिक पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद निवासी 20 वर्षीय कामगार देबू मंडल की अहले सुबह गिरने से मौत हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कामगार लगभग 30 मीटर की उंचाई से गिरा जहां मौके पर हीं दम तोड़ दिया। हालांकि औपचारिक तौर पर एनटीपीसी के अस्पताल में इलाज करा कर एम्बुलेंस से रांची ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मौत होने की पुष्टि कर दिया गया। लोगों की मानें तो कंपनी द्वारा सुरक्षा मानकों की अवहेलना कर श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा था। एनटीपीसी प्रबंधन ने विज्ञप्ति जारी कर इस घटना पर संवेदना व्यक्त किया। वहीं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि रमेश राणा व जिला परिषद सदस्य सह बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव ने जिला प्रशासन से मामले में उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है।