न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी शनिवार गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पांडेयबागी पहुंचे। इस दौरान श्री तिवारी झारखंड बोर्ड परीक्षा 2024 की स्टेट टॉपर ज्योत्स्ना ज्योति के घर पहुंच कर मिठाई खिलाकर इस सफलता के लिए बधाई देने के साथ बुक देकर सम्मानित किया। श्री तिवारी ने ज्योत्सना के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मैट्रिक परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले के साथ राज्य का नाम भी रौशन किया है। मालूम हो कि ज्योत्सना गिद्धौर प्रखंड के पाण्डेयबागी निवासी सह शिक्षक राजेन्द्र दास की पुत्री है। ज्योत्सना इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग से मैट्रिक की परीक्षा लिखी थी। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार राणा, प्रेम राणा आदि उपस्थित थे।