गिद्धौर में गठबंधन कार्यकर्ताओं ने किया जिले के प्रभारी मंत्री का किया सवागत

0
104

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/गिद्धौर। राज्य के पेयजल एवं स्वछता सह जिले के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर का गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में गठबंधन कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सवगत किया। इस दौरान मंत्री ने संगठन मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार कृषि के क्षेत्र में काम कर रही है। मौके पर झामुमो के युवा नेता राहुल कुमार, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान, देवनारायण दांगी, देवदीप पासवान, उपेन्द्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।