न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग
नीतीश जोहार यात्रा रामगढ़ को जोरदार ढंग से अभूतपूर्व उपस्थिति से सफल बनाने के लिए जनता दल यूनाइटेड हजारीबाग के जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल कुशवाहा ने जिला और प्रखंड स्तर पर तैयारी समिति के संयोजक केसाथ-साथ जिला उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, अविरल बिहारी लाल, और भीम मेहता को जिला सहसंयोजक, जिला महासचिव सुरेश वर्मा और बसंत मेहता जिला सह सहसंयोजक जिला सचिव संजय राम, मनिरूदिन अंसारी भुनेश्वर ठाकुर, नजरुल्लाह अंसारी को सहसंयोजक बनाया गया है ।सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष को जिला सह संयोजक बनाया गया है।सभी प्रखण्ड अध्यक्ष हजारीबाग नगर अध्यक्ष को अपने अपने प्रखण्ड का कारयकर्म का संयोजक बनाया गया है।जिले के पदाधिकारियों को विधानसभा वाइज कार्यकर्म प्रभारी बनाया गया है।आगामी 21 जनवरी को रामगढ़ के सिध्धू, कान्हू मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के सर्वाधिक और लोकप्रिय नेता माननीय नीतीश कुमार जी का आगमन होने जा रहा है इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं सभा को सफल बनाने में जदयू के नेता और कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सभी प्रखंडों का तूफानी दौड़ा हो रहा है जिले के सभी पूर्व पदाधिकारी से सहयोग की अपील की गई है जिला अध्यक्ष लगातार प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद माननीय खीरू महतो एवं प्रदेश संयोजक मधुकर सिंह से समन्वय बनाकर कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने संबंधी निर्देश प्राप्त कर रहे हैं । इसी संदर्भ में कार्यक्रम के जिला संयोजक सह संयोजक एवं तैयारी समिति की लिस्ट हजारीबाग जिला प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव अभय कुमार महतो को हजारीबाग आगमन पर दी गई एवं प्रदेश कमेटी को भी अग्रसारित किया गया। जिला प्रभारी के हजारीबाग आगमन पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से बरकट्ठा विधानसभा पर भारी सह प्रदेश सचिव अर्जुन कुमार मेहता, प्रदेश सचिव मिथिलेश सिंह महानगर अध्यक्ष यासीन अंसारी जिला उपाध्यक्ष भीम मेहता जिला महासचिव अविरल बिहारी लाल के साथ और कई लोग शामिल थे।