झारखण्ड/गुमला- नाट्य कला संचालन मंच घाघरा के द्वारा अभिनय सीखने का गुण शुरू किया गया है मंच के द्वारा शनिवार को मसरिया मोड़ स्थित निजी आवास में उद्घाटन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्याणकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे रहे इस दौरान कई विद्यालय से छोटे-छोटे बच्चे कार्यक्रम में भाग लिए हैं और अभिनय सीख रहे है इस मंच के संचालक प्रवीण होता ने बताया कि इस क्षेत्र के बच्चों में काफी हुनर है जिसे निखारने के लिए नाट्य कला संचालन मंच की स्थापना की गई है. इस दौरान अनिरुद्ध चौबे ने कहा अभिनय सीखने वह अभिनय को प्रोफेशन बनाने हेतु प्रवीण होता का प्रयास सराहनीय है ग्रामीण स्तर के विद्यालय के बच्चों के लिए नाट्य कला संचालन मंच घाघरा मिलकर पत्थर का मिल साबित होगा अभिनय कला प्रेमियों के लिए यह एक ऐसा मंच है जो आपको व आपके बच्चों को जो भी इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं एक संपूर्ण मंच है जहां प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रसिद्ध व एक उज्जवल भविष्य भी पा सकते है इस प्रकार का प्रयास इस क्षेत्र में पहला है और इस क्षेत्र के प्रतिभाओं को अवसर दिया जा रहा है यहां अभिनय कला की बारीकियों को सिख जान व समझकर चरित्र अथवा बनाए गए किरदार को जीवंत रूप दे सकते में दक्षता प्राप्त कर अपने लिए अथवा व्यवसायिक प्रोफेशनल स्तर पर भी अपना सकते है इस मौके पर अनिरुद्ध चौबे प्रवीण होता रामेश्वरी उरांव सुखनाथ सिंह अजमेरी खातून व अख्तरी बानो सहित कई लोग मौजूद थे।