झारखण्ड/गुमला- घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी बाबा धाम पुल के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार कोहिपाठ जामटोली निवासी देवचरण गोप व जानकी गोप मोटरसाइकिल में सवार होकर आदर पतराटोली से अपना घर जामटोली लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सड़क के किनारे जा पलटा जिससे यह घटना घटी. घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचाया गया वही प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखकर देवचरण गोप को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।