न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(चतरा)। संविधान पीठ में 16 दिन चली सुनवाई पूरी होने पर, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 धारा समाप्त करने का एतिहासिक फैसला आने वाले भविष्य और हमारे देश को मजबूती प्रदान करेगा। इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। उक्त बातें ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है जो सदा उपर ही रहेगा, जम्मू-कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है। राष्ट्र हित और अखंड भारत को लेकर उठाया गया यह फैसला स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले देशहित में होते हैं यह सभी भारतीय को स्वीकार करना चाहिए। भाजपा राष्ट्रभक्तो कि पार्टी है, हमारे लिए देश प्रथम है।