हर्षोल्लास से स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ गुमला द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया

0
80

हर साल की भाती इस साल भी आपसी भाईचर्गि धर्मनिरपेक्ष वाला संगठन स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमे स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडियों द्वारा और स्पोर्ट्स अकादमी के गुरु जी के द्वारा केक काट कर और मिठाईयां खिलाकर सुचारू ढंग से मनाया गया। इस मोके पर स्पोर्ट्स अकादमी के गुरु हाफ़िज़ उर रहमान ने कहा हमेसा स्पोर्ट्स स्प्रिट बनाए रखे जिससे की आपका विकास के पथ में कोई रुकावट ना आए। साथ ही स्पोर्ट्स अकादमी के गुरु सैयद ज़ुन्नु रैन ने कहा अपने गुरु की हमेसा सम्मान करे चाहे वह किसी भी क्षेत्र के क्यू न हो। इस मोके पर खिलाडी विकास कुमार साहू, विक्रम राज ठाकुर, दीपक कुमार साहू, नीरज महतो, अनिस् साहू, रवि गुप्ता, शशांक कुमार, विजय साहू, आलोक कुजुर्, राहुल कुमार, राजा प्रजापति, तौफीक अंसारी, अरीब अब्दीन, प्रीति कुमारी, लाल परिजात आर्या, अनामिका कुमारी उपस्थित थे।