माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे दो जेसीबी मशीन को किया आग के हवाले

0
141

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः लावालौंग थाना क्षेत्र के टुनगुन गांव में भाकपा माओवादियों नें सड़क निर्माण में लगे दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर क्षेत्र उमें दहस्त का माहोल कायम कर दिया है। एमएस राजनंदनी कंस्ट्रक्शन के संवेदक शंकर साहू ने इस बाबत बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7 करोड़ 28 लाख की लागत से टुनगुन मोड़ से लेकर बधार मुख्य सड़क तक निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। दिन में निर्माण कार्य करने के बाद बुधवार की रात टुनगुन आंगनबाड़ी के पास दोनों जेसीबी को लगाकर ऑपरेटर आंगनबाड़ी में ही सो रहे थे। तभी देर रात बारह बजे हाथ में बंदूक और वर्दी पहने पांच लोग दरवाजा खुलवा कर दोनों ऑपरेटरों का मोबाइल लेकर सिमकार्ड तोड़ दिया। इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर खड़े दोनों जेसीबी मशीनों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि संवेदक को बोल देना कि भाकपा माओवादी आए थे। पैसे लेकर संगठन से मिले अन्यथा बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। इधर सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी एवं थाना प्रभारी बमबम कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इधर इस घटना से क्षेत्र के बड़े से लेकर छोटे संवेदकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विगत दो माह पूर्व मुठभेड़ में पांच कुख्यात माओवादियों के मारे जाने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा मध्य जोन से माओवादियों के सफाए के दावे किए जा रहे थे। फिर क्षेत्र में घटना को अंजाम देने वाले ये माओवादी कहां से सक्रिय हो गए। वहीं पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के साथ उग्रवादियों के धर पकड़ को लेकर क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है।