Giddhaur: ठोस व तरल कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

0
157

ठोस व तरल कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वधान में मंगलवार को जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस-तरल कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के सभी मुखिया के अलावे स्वयंसेवी संस्था से जुड़े लोग शामिल थे। उपस्थित प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन पर विस्तृत जानकारी दिया गया। जबकि लोगों को ठोस व तरल कचडा प्रबंधन की जानकारी भी दी गई। वहीं जल संचय करने के कई तरकीब भी बताए गए। कार्यशाला में अवधेश सिंह, देवदीप कुमार, मनोहर शर्मा, मुखिया निर्मला देवी, सरिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।