झारखण्ड/गुमला- घाघरा पुलिस ने दो वारंट के अभियुक्तों को सोमवार को जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानेदार अमित कुमार चौधरी व एसआई निर्मल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. थानेदार ने बताया कि न्यायालय से वारंट प्राप्त हुआ था जिसके आलोक में दोनों को गिरफ्तार कर जल भेजा गया. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्तों को कतरी स्थित दोनों के घर से बीते रविवार की रात्रि गिरफ्तार किया गया. दोनों के ऊपर चोरी का मामला दर्ज था गिरफ्तार अभियुक्त में गुमला जिला के कतरी ग्राम निवासी सलमान अहमद व आमिर खान है।