*कुंदों गांव में एक कुआं से एक व्यक्ति का शव घाघरा पुलिस ने किया बरामद*

0
115

झारखण्ड/गुमला- घाघरा थाना क्षेत्र के कुंदो गांव में एक कुआं से घाघरा पुलिस ने शुक्रवार को दिन के 2:00 कुंदों ग्राम निवासी बंधनु उरांव का शव बरामद किया। घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मवेशी खरीद बिक्री का काम करता था और शुक्रवार को लगभग 9:00 बजे घर से निकला था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। गांव के लोग जब किसी काम से कुंआ के पास गए थे तो देखा कि कुआं में एक शव तैर रहा है जिसके बाद इसकी सूचना गांव में फैली ।वही अन्य ग्रामीण के साथ हम सभी कुआं के समीप पहुंचे तो देखा वही उसके परिजनों ने शव को बंधनु के रूप में पहचाना घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर कुंआ है जहां बंधनु के कुआं में डूबने से मौत हो गई है जिसके बाद घाघरा थाना को सूचना दिया गया। इसके बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पटना की सूचना मिलने पर पंचायत समिति सदस्य श्रवण उरांव गांव पहुंचे परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर समय मदद का भरोसा दिलाया।