झारखण्ड/गुमला- दीपावली के शुभ अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में विद्यार्थियों के मध्य कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा रमाकांत साहू ने बच्चों को दीपावली पर सुरक्षित, सावधानी और प्रदूषण मुक्त पटाखा जलाने का संदेश देते हुए सभी को दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने जिस उत्साह के साथ भाग लिया है वह काबिलेतारीफ है क्योंकि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में रचनात्मक एवं गुणात्मक क्षमता का विकास होता है. साथ ही उन्होंने वोकल फार लोकल की बात करते हुए कहा कि हम मिट्टी के दीए जलाएँ और स्थानीय कला को आगे बढ़ाने में योगदान दें.कक्षा प्री नर्सरी से यूकेजी के लिए दीए का रंगीन चित्र निर्माण प्रतियोगिता,कक्षा प्रथम से द्वितीय के लिए पेपर लैंप निर्माण प्रतियोगिता, कक्षा षष्ठ से द्वादश के लिए प्रदूषण रहित दीपावली विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. सीसीए इंचार्ज संजुक्ता खटवा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझाना तथा अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास दिलाना था।