*गुमला मंडल कारा में नेशनल लीगल सर्विस डे कैंपेन एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत डालसा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया – पीएलभी सबीहा शबनम को बेस्ट जेल पीएलभी के रूप में सम्मानित किया गया*

0
103

झारखण्ड /गुमला- (बुधवार) को झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के मार्गदर्शन में श्री पार्थ सारथी घोष, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मंडल कारा गुमला में बंदियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लीगल एंड डिफेंस के अधिवक्ता बूदेवर गोप, कारा अधीक्षक तथा जेल पी एल भी सबीहा शबनम ने भाग लिया।इस अवसर पर डालसा के द्वारा पी एल भी सबीहा शबनम को उनके जेल में किए गए उत्कृष्ट लीगल एड से संबंधित कार्यों के लिए तथा जेल में रह रहे महिलाओं को कानूनी सहायता पहुंचाने के कारण सम्मानित तथा पुरस्कृत किया गया।बंदियों को जागरूक करते हुए डालसा के टीम के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि कारा में रह रहे बंदी जो गरीबी के कारण अधिवक्ता नहीं रख सकते हैं उन्हें डालसा मुफ्त में विधिक सहायता उपलब्ध करा पाए तथा उन बंदियों की मदद जमानत आवेदन तथा अपील दायर करने में की जा सके जो गरीबी के कारण अपना जमानत आवेदन अथवा अपील दायर नहीं कर पा रहे हैं।ज्ञात हो कि डालसा गुमला के द्वारा सौ दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कैंपेन तथा नेशनल लीगल सर्विस डे कैंपेन के तहत जागरूकता शिविर जिले के विभिन्न गांवों, कारा, स्कूल, ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा हैं।