उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया औचक निरक्षण, मरीजों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
चतरा। सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल चतरा में डायलेसिस मशीन तकरीबन एक माह से खराब है। जिसके कारण डायलेसिस कराने वाले मरीजों को काफी कठिनाई का समाना करना पर रहा है। इसे लेकर बुधवार को उपायुक्त अबु इमरान स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने सदर अस्पताल पहुंचे। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद को उन्होंने डायलेसिस मशीन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सदर अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध दवा, अल्ट्रासाउंड, फिजिओथेरेपी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, महिला वार्ड एवं पुरुष वार्ड, साफ सफाई, चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति समेत अन्य का जायजा लिया। इस दौरान सिविल सर्जन के अलावे उपाधीक्षक डॉ. मनीष लाल, डॉ. अरविंद केसरी, डॉ. एनके पांडेय अस्पताल प्रबंधक कुश कुमार एवं नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।