*चैनपुर में टेंट हाउस मालिक ने पंखे में फांसी का फंदा लगाकर जान दी अहले सुबह पुलिस को दी गई सूचना मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की*

0
253

झारखण्ड/गुमला- चैनपुर के पीपल चौक स्थित अपने घर में विजय टेंट के मालिक 50 वर्षीय विजय टोप्पो ने सीलिंग पंखा के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया व मामले की छानबीन करते हुए परिजनों एवं पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को विजय टोप्पो अपनी पत्नी के साथ अपनी दुकान में था शाम करीब 4:00 बजे विजय अपनी दुकान से घर लौट गया वहीं देर शाम जब विजय की पत्नी घर लौटी तो कमरे का दरवाजा बंद पाया, पत्नी ने कमरे का दरवाजा काफी खुलवाने का प्रयास किया पर विजय ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला पत्नी यह सोचकर निश्चित हो गई कि उसका पति नशे में होगा कुछ देर बाद खुद बाहर आ जाएगा क्योंकि पत्नी के अनुसार अक्सर ऐसा होता था जिसके बाद पत्नी खाना बनाने चली गई और देर रात खाना खाने के उपरांत बगल वाले कमरे में जाकर सो गई जब सुबह उठी तो देखा कि कमरा अभी भी बंद है इसके बाद उसने कमरा का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया पर विजय ने ना तो दरवाजा खोला और ना ही आवाज दी जिसके बाद पत्नी ने पड़ोस में रह रहे अपनी गोतनी एवं उसके लड़कों को जानकारी दी जिसके बाद लड़कों ने वेंटिलेटर से झांक कर देखा तो पाया कि कमरे की छत में लगे पंख से एक रस्सी लटक रही है जिसके बाद अनहोनी के आशंका के बाद परिजन थाना पहुंचकर सारी जानकारी दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर खोला तो पाया कि विजय टोप्पो पंखे के सहारे रस्सी के फंदा में झूल रहा है और उसकी मौत हो चुकी है,पत्नी एवं परिजनों के अनुसार विजय काफी शराब पीता था साथ ही पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।