*अहतू थाना ने कांड संख्या=18/21में एक मानव तस्कर को गिरफतार किया वहीं कांड संख्या 13/20 में दिल्ली से मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर पीड़िता को परिजनों को सौंपा *

0
110

झारखण्ड/गुमला – अहतु थाना कांड संख्या18/2021 के प्रा0अभि0 जितिया उराँव पे0-गन्दुर उराँव सा0- सेरेंगदाग हाडापांठ थाना-घाघरा जिला-गुमला को किस्को थाना क्षेत्र से कल 30 अक्टूबर को गिरफतार किया गया है यहां बता दें की इस कांड की पीडिता को तस्कर के द्वारा दिल्ली में ए0एन0एम0 में काम लगाने व ट्रेनिंग करने के नाम पर बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया गया था । जिसके बाद पीडिता इनसब की बातो में आकर इनके पास चली गयी थी।
इसके आलावे अहतु थाना कांड संख्या -13/20 की पीडिता जिसे तस्करो के द्वारा वर्ष 2018 में ही दिल्ली में काम लगाने के नाम पर दिल्ली ले जाया गया था उसे बरामद किया गया है तथा पीडिता को उसके परिवार वालो को सुपुर्द किया गया है । इस कांड में संलिप्त अभियुक्त को अहतु थाना द्वारा पुर्व में ही जेल भेजा जा चुका है ।