*पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ पटेल की जयंती पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया

0
111

झारखण्ड/गुमला-गुमला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सदर अस्पताल गुमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया मौके पर जिला अध्यक्ष आजाद अंसारी ने कहा स्वर्गीय इंदिरा गांधी साहस की प्रतिमूर्ति थी।उन्होंने अपने जीवन में ऐसे साहसी कार्य किये जिनके बल पर उन्होंने हिन्दुस्तान में ही नहीं बल्कि विश्व में ख्याति अर्जित की। देश के चौहतरफा विकास में उनका विशेष योगदान रहा है। देश को शक्तिशाली एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने अपना जीवन देश की एकता एवं अखंडता के लिए न्यौछावर कर दिया l आजाद अंसारी ने कहा सरदार वल्लभ पटेल वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। मौके पर पूर्व अध्यक्ष रोहित उरांव, सिसई विधानसभा अध्यक्ष निलेश उरांव, सिसई प्रमुख मीना उरांव, जिला उपाध्यक्ष अंजलिंता बाड़ा, महासचिव मंगलेश्वर बा, अशोक तिग्गा, तुलसी साहू, नीरज बिलुंग, सफीक अंसारी, राम उरांव, नसीम ताज, समीर अंसारी, सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे l