झारखण्ड/गुमला- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में गुमला थाना से पुलिस लाइन चंदाली तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया यहां बताते चलें कि गुमला एसपी हरविंदर सिंह के दिशानिर्देशों पर राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर सार्जेंट अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में गुमला पुलिस जिसमें महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों ने विविधता एवं राष्ट्र की मजबूती को लेकर रन फॉर यूनिटी के माध्यम से लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता दिवस को और प्रगाढ़ बनाने का संदेश दिया गया। इस दौरान सार्जेंट अभिमन्यु कुमार ने रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनको प्रोत्साहित किया गया।