मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकली राष्ट्र स्तरीय कलश यात्रा, जिप उपाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
चतरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्र स्तरीय कलश यात्रा निकली गई। जिसको जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर किशोर तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में निकाली गई, जो दिल्ली तक जाएगी। पूरे झारखंड से पांच सौ से अधिक युवक युवतियां इसमें शामिल हो रहे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे देश के लिए बहुत ही गौरव का पाल है कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित है। जहां झारखंड के भी लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश के माध्यम से हमारे जो सैनिक हैं हमारे देश की एकता अखंडता अछुन रहे और बिना भेदभाव रहित समाज का निर्माण हो यह संदेश देता है यह कलश मिट्टी यात्रा। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। कहा कि आज तक किसी ने ऐसा सोच नहीं रखा था की देश के पूरे गांव-गांव से मट्टी दिल्ली तक लाया जाय। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह कार्यक्रम किया गया है जो काफी सराहनीय है।