
आपसी रंजिस की भेंट चढ़ा छः वर्षीय अमन, दादा व चाचा निकले हैवानियत के पुजारी, गिरफ्तार, भेजा गया जेल
इटखोरी(चतरा)ः भारत जहां हर घरों में बच्चें के किलकारियां चाचा व दादा के कंधे पे चढ़कर अपने बाल्यावस्था को जीते हैं। आज वही दादा व चाचा की हैवानियत ने इस पवित्र रिश्ते को जिले के इटखोरी में कलंकित कर दिया है। इटखोरी थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत कोइन्डा का चर्चित अमन कुमार हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने तीन दिन के अंदर करते हुए बालक के हत्या में शामिल उसके दादा सकलदेव साव व चाचा आशीष साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश के कारन रामवृक्ष साव के छः वर्षीय पुत्र अमन कुमार की हत्या उसके सगे दादा सकलदेव, चाचा आशीष व चाची ने एक साजिश के तहत जिंदा शौचालय की टंकी में डाल कर कर दिया। आरोपी दादा साव व चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें शामिल तीसरी आरोपी मृतक की चाची फरार है।