समाहरणालय के बाहर एक आदिवासी महिला अपने पीठ पर बच्चे को लेकर बैठी थी गुमला उपायुक्त भावुकतावश उस महिला को लेकर प्रखंड कार्यालय के महिलाओं के लिए बने खास चेंजिंग सह फीडिंग रूम में लेजाकर बैठाएं अन्य लोगों से भी रूबरू हुए

0
130

झारखण्ड/गुमला- आज पूर्वाह्न में समाहरणालय परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे समाहरणालय परिसर के एकदम सामने प्रखंड सह अंचल कार्यालय गुमला के बाहर जमीन पर अपने छोटे बच्चे को लिए एक महिला को बैठे देख उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से सम्हाला नहीं गया भावुकतावश वे उस महिला के पास चले गए एवं बड़ी ही सरल भाव से महिला को प्रखंड कार्यालय के अंदर ले गए ,महिला ने एक छोटे बच्चे को पकड़ रखा था जिसे देखते हुए उपायुक्त ने महिला से प्रखंड कार्यालय अंतर्गत महिलाओं के लिए खास बने चेंजिंग सह फीडिंग रूम में बैठने को कहा । उन्होंने महिला से ये भी कहा कि अगली बार वे किसी भी कार्यालय जाए तो अंदर बैठे। उपायुक्त के इस प्रकार से चिंता करते देख महिला के चेहरे पर एक खुशी देखने को मिली। यह देखते हुए प्रखंड कार्यालय में मौजूद अन्य नागरिकों ने भी उपायुक्त से बात करनी चाही कुछ ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत करवाया। एक व्यक्ति के द्वारा आधार कार्ड में बदलाव करने में उपायुक्त से सहयोग की मांग की जिसपर उपायुक्त ने तुरंत आवेदन को लेकर संबंधित विभाग को वॉटसैप के माध्यम से फॉरवर्ड कराते हुए आज ही कार्य कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा आम नागरिकों के प्रति इस प्रकार के संवेदनशील व्यवहार ने संवेदनशील सरकार की एक मिसाल पेश की एवं आम नागरिकों को एक विश्वास दिलाया कि “जिला प्रशासन सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर है।