
गरीब अनमोल की 10वीं तक की शिक्षा द विजन पब्लिक स्कूल में शिक्षा
इटखोरी(चतरा)। द विजन पब्लिक स्कूल इटखोरी के संस्थापक नीरज सिन्हा ने बुधवार को हलमता पहुंचकर सड़क हादसे में दिवंगत उमेश राणा के परिवार से मिलाकर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही दिवंगत के सुपुत्र अनमोल कुमार को गोद लिया और परिजनों को समझाया की चिंता न करें आप अपने बच्चे को रोज स्कूल भेजे विद्यालय आपके बच्चे कि कक्षा 10 तक की पढ़ाई मुफ्त में प्रदान करेगी। अभी अनमोल द विजन पब्लिक स्कूल में यूकेजी का छात्र है।