थाना प्रभारी ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

0
158
थाना प्रभारी ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
गिद्धौर(चतरा)। बुधवार को गिद्धौर थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस क्रम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जबकि पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग पूजा अर्चना को ले ब्रेकटिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पूजा समिति के वॉलिंटियरों को आई कार्ड देने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें व सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखें। किसी भी अप्रिय सूचना प्राप्त होने पर सीधा थाना से संपर्क करें।