झारखण्ड /गुमला -लायंस क्लब गुमला का जशपुर रोड गुमला सदर अस्पताल के सामने ब्लड प्रेशर शुगर का कैंप लगाया गया, मोके पर अध्यक्ष एम जे एफ लायन शंकर लाल जाजोदिया ने कहा ब्लड प्रेशर अगर हाई होने पर लकवा या हार्ट में दिक्कत हो सकती है अगर जिन्हें शुगर बीमारी का मालूम नहीं है तो यह बीमारी भी हार्ट में खतरा पहुचा सकता है किडनी में भी इसका असर पड़ता है,ब्लड प्रेशर अगर हाई होने पर लकवा या हार्ट मै दिक्कत हो सकती है स्वास्थ्यही धन है, पौष्टिक भोजन खाएं, आप सफाई पर ध्यान दें , उन्होंने कहा स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है, आज लोग अनियमित भोजन करते हैं प्रोटीन नहीं खाते हैं प्रत्येक दिन मॉर्निंग वॉक करें , मॉर्निंग वॉक से शरीर, बुद्धि का विकास भी होता है ह रे साग सब्जी का भी सेवन नहीं करते, हरा साग खूब खाएं, झारखंड में कई प्रकार के साग मिलते हैं,मोके पर सचिव लायन , अशोक जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष लायन महेश प्रसाद गुप्ता, रीता कुमारी गुप्ता, पी आर ओ लायन हेमंत कुमार, लायन विशाल कुमार बिट्टू,चंदा बड़ाईक, दीपक साहिल, सहित डॉक्टर उपस्थित रहे।