जर्जर बिजली के खंभे से की जा रही बिजली आपूर्ति, घट सकती है बड़ी दुर्घटना
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखण्ड अंतर्गत बेलहर में जर्जर बिजली के खंभों में टंगे तारों से की जा रही है गांव में बिजली की आपूर्ति। ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की तार को पुराने तारों में जोड़ कर जैसे तैसे काम चलाया जा रहा है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि घर के सामने गड़े खभे और तार की स्थिति बहुत ही खराब है। यदि जर्जर हो चुके खंभों और तार को नही बदला गया तो कभी भी बड़ी घटना घाट सकती है।