बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
पत्थलगड़ा(चतरा)। बुधवार को पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मोनी कुमारी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर सेकंड पेज के कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बीएलओ की बैठक हुई। जिसमें बताया गया की 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी ब्लू मतदाताओं के घर-घर जाकर फॉर्म 6, 7 एवं आईटी भरने का काम बीएलओ करेंगे। इस कार्यक्रम में 18 वर्ष से ऊपर आयु के वोटर, दिव्यांग व वृद्ध मतदाता का नाम जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इस दौरान कई मतदाताओं के ब्लैक फोटो को हटाकर रंगीन फोटो जोड़ा जाएगा। वही सभी मतदाताओं के वोटर कार्ड से आधार नंबर को जोड़े जाने की बात कही गई। इसके अलावा सभी बूथों पर बिजली पानी की सुविधा रैम की व्यवस्था का सत्यापन करते हुए जल्द ही रिपोर्ट सपने को कहा गया। वहीं दूसरी और चुनाव पाठशाला पर भी जोर दिया गया और उन बच्चों को चिन्हित किया जाएगा जिनकी उम्र जल्द ही मतदाता बनने योग्य होगा। इस अवसर पर पर्यवेक्षक राकेश प्रसाद, मोहम्मद असलम, गौतमी देवी व अन्य सभी बीएलओ उपस्थित थे।