पीडीएस संचालक द्वारा अनाज कटौती का कार्डधारियों का किया विरोध
गिद्धौर (चतरा)रू जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत द्वारी पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अनाज कटौती किए जाने का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने अनाज कटौती के विरोध में पंचायत सचिवालय का घेरा किया। ग्रामीणों ने कहा कि पहले जन वितरण प्राणी की दुकानदारों द्वारा प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम अनाज कटौती किया जाता था। परंतु इस बार दुकानदारों द्वारा प्रति व्यक्ति दो किलोग्राम अनाज की कटौती की जा रही है। यहां तक की जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के पास इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी ठीक नहीं है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का मात्रा सही दिखाया जाता है। परंतु घर लाने पर तीन से चार किलोग्राम अनाज कम रहता है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस क्रम में ग्रामीणों ने जन वितरण प्राणी के दुकानदारों के विरुद्ध जम कर नारे बाजी की।