राष्ट्रपति पुरस्कार से विभूषित गुमला-एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल को गुमला स्पोर्ट्स एकेडमी एवं हमदर्द पंचायत ने फूलमाला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

Ajay Sharma
2 Min Read

झारखण्ड/गुमला -राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गुमला के एसडीपीओ मनीष चंद्र के गुमला आगमन पर स्पोर्ट एकेडमी गुमला एवं हमदर्द पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में नागरिक अभिनंदन थाना रोड स्थित स्पोर्ट्स एकेडमी के कार्यालय सैयद जुन्नु रैन के आवासीय परिसर में फूलमाला एवं शॉल ओढ़ाकर पुरस्कार देकर अंजुमन इस्लामिया के सदर सैयद मुशाहीद आज़मी के द्वारा सम्मानित किया गया है साथ हि गुमला जिला के स्पोर्ट अकादमी के खिलाड़ी हज और उमरा से लौटे मोहम्मद शमीम वारसी जुबेर अंसारी फैयाज अनवर आताउल् रहमान खिलाड़ियों में सैयद श्यान होदा असर अब्दीन, तौफीक अंसारी ,अरिब आबदीन, ऐयान आबदीन, डाक्टर ए एच खान को सम्मानित किया गया है इस मौक़े पर एसडीपीओ मनीष चंद्र ने कहा के गुमला जिला एक फूलों के गमले की तरह है जिसका मिसाल आज स्पोर्ट्स एकेडमी और हमदर्द पंचायत ने आपसी भाईचारगी और सौहार्द का मिसाल काम किया है मुझे बहुत खुशी हुई कि मुझे दिल्ली में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला पर उससे ज्यादा मुझे गुमला के लोगों ने प्यार दिया मैं इसे अपने जिंदगी में हमेशा याद रखूंगा प्रोग्राम के मुख्य अतिथि गुमला अंजुमन के सदर सैयद मुशाहिद आज़मी उर्फ पम्मू ने कहा के यह अवार्ड गुमला जिला के लिए गौरव की बात है इस मौके पर स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिन सैयद जुन्नु रैन ने कहा के आज मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हमारे बीच पुलिस विभाग और गुमला की मान मर्यादा को काफी बढ़ाने का काम किये हैं और गुमला जिला एक शांतिप्रिय जिले में अपना नाम दर्ज कर लिया और इस मौके पर, गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार, हमदर्द पंचायत के सदर मोहम्मद करीम उर्फ कल्लू सचिन मोहम्मद शमीम वारसी साथ ही बीस सूत्री के सदस्य आशिक अंसारी मोहम्मद मुस्लिम मोहम्मद नैयर जमील सरफराज कुरैशी एजाज ,मुमताज क्राउँन, हाजी अलेहसन्, हाजी अन्नू,मोहम्मद चिंटू हाजी मोहम्मद सलीम धन्यवाद ज्ञापन हाफिजुर रहमान ने किया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *