WhatsApp Group
Join Now
रेल कर्मी लापता, परिजनों का हाल बेहाल हो रहा है
पत्थलगड़ा(चतरा): पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लेम्बोइया गांव निवासी रेल कर्मी टिंकू कुमार 30 वर्ष पिता विशेश्वर दांगी राउरकेला उड़ीसा से लापता हो गया है। परिजनों के अनुसार युवक शनिवार को राउरकेला, उड़ीसा से घर आने के लिए निकला था और अंतिम रात्रि 8 बजे मोबाइल से बात हुई उसके बाद कोई संपर्क नहीं हो सका है। कई घंटा बित जाने के बाद समाचार लिखे जाने तक युवक घर नहीं पहुंचा हैं और लगातार मोबाइल भी बन्द आ रहा है। यदि किन्ही को जानकारी मिले तो सुचना मोबाइल पर 8757656496 देने की अपील लोगों से परिजनों से की है।








