कलश यात्रा के साथ हरि कीर्तन प्रारंभ

0
122

कलश यात्रा के साथ हरि कीर्तन प्रारंभ

कुन्दा(चतरा)। मंगलवार को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर मरगड्डा पंचायत के पिंजनी गांव (धमधमवा) में हिरीकीर्तन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। वही कलश स्थापित होने के उपरांत दोपहर से पुरोहित पंडित द्वारा विधवत पूजा अर्चना कर हरे राम, हरे कृष्णा उच्चारण के साथ हरि कीर्तन प्रारंभ कर दी गई। इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में कृष्ण यादव, प्रदीप यादव, विकास कुमार, महेश साव, सुनील सिंह, परगुन यादव समेत कई श्रद्धालु सहयोग कर रहे हैं।