गलत स्थल में बनाया जा रहा जल मीनार, विरोध

0
184

गलत स्थल में बनाया जा रहा जल मीनार, विरोध

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बारियातु पंचायत स्थित भुइयां टोली के ग्रामीणों ने पेय जल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बनाए जा रहे जल मीनार का विरोध किया है। जिसे ले ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर गलत स्थल पर बनाए जा रहे जलमिनर की शिकायत दर्ज करवाई है। आवेदन में कहा गया है कि जिस स्थल पर जल मीनार का निर्माण किया जा रहा है वहां सिर्फ एक घर है। जबकि भुइयां टोली में अनुसूचित जाति के करीब 35 घर की आबादी है। जहां प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम के साथ-साथ अन्य मौसम में पेयजल की भारी किल्लत रहती है। ग्रामीणों ने भुइयां टोली में जल मीनार बनाने की मांग किया है। मांग पूरी नहीं होने पर इसकी शिकायत उपायुक्त के साथ अन्य उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।